उरई। कस्बा कोंच में विद्युत के शार्ट सर्किट के कारण रविवार को धान लादकर जा रहे ट्रक में आग लगने से बडा हादसा होते होते टल गया।
हरियाणा की ओर जा रहा यह ट्रक जब चन्द्रकुंआ क्षेत्र में से होकर गुजर रहा था, विद्युत लाइन से शार्ट सर्किट के कारण चिंगारियां फूट पडी जिससे ट्रक में आग धधक उठी। खबर पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने लाइन बन्द करवा कर आग बुझाई। पुलिस कर्मी ट्रक मंे ऊपर चढ गये और जलते बोरो पर डन्डे आदि फटकार कर आग पर काबू पाया।






Leave a comment