उरई। सदर विधायक रोजाना आंनलाइन शिकायतें अटैन्ड कर रहें है ताकि लाॅक डाउन मे भी लोगो की परेशानियों का निराकरण हो सके। अभी तक उन्हें लगभग 500 शिकायतें आंनलाइन मिली है। जिनके निदान के लिए तुरन्त कार्रवाई करने में भी वे मिसाल कायम कर रहे है।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा का कहना है कि लाॅक डाउन के समय जिम्मेदारों को लोगो की परेशानियों के प्रति अधिक सम्वेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। इसीलिए उन्होंने आंनलाइन सुनवाई की व्यवस्था बनायी है। इस समय पहली प्राथमिकता लोगो को भरण-पोषण के संकट से बचाने की है। सबसे ज्यादा शिकायतें भी राशन को लेकर ही आ रही है। उन्होंने हर पीडित की गुहार पर ध्यान देकर संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क किया ताकि उन्हें मदद दिला सकंे। बल्कि वे अधिकारियों के ही भरोसे नहीं रहते। अधिक गंभीर स्थिति होने पर अपने खर्चे से राशन पहुचाने की पहल के लिए भी तैयार रहते है। नगद मदद के लिए उनके कार्यालय में बेसहारा लोगो के फार्म भरा रहे है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी इस समय इसी एक काम में जुटने के लिए प्रेरित किया है। सदर विधायक के इन प्रयासों से कहर बने इस दौर में पीडित जनता को काफी संात्वना महसूस हो रही है।






Leave a comment