उरई। दो दिन पहले कोंच के मुहल्ला आजाद नगर में एक घर से हुयी चोरी का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने रविवार को मुहल्ले के ही एक व्यक्ति को चोरी के सामान के साथ गिरफतार कर लिया है।
कोंच के आजाद नगर मोहल्ले में 16 /17 अप्रैल की दरमियानी रात एक घर में घात लगाकर तमाम सामान की चोरी कर ली गयी थी। लाॅक डाउन में जबकि हाई अलर्ट की स्थिति चल रही है, इस वारदात से पुलिस की किरकिरी हो गयी थी। पुलिस ने इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने का टारगेट चुनौती की तरह लिया और दो ही दिन मंे कामयाबी हासिल कर ली। इस सिलसिले मंे पुलिस द्वारा गिरफ्तार समीर उर्फ अन्ना आजाद नगर मुहल्ले का ही रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर चोरी गयी एल ई डी, गैस चूल्हा, मिक्सी, प्रेस और स्टील व प्लास्टिक के कई बर्तन बरामद कर लिये गये है। जिनकी पीडित गृह स्वामी से तस्दीक करा ली गयी है।






Leave a comment