उरई। सिरसाकलार में फिर एक पत्रकार के साथ पुलिस ने मर्दानगी दिख डाली। इस सिलसिले में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से विरोध जताया है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश जारी कर दिये है।
लाॅक डाउन की घोषणा होने के बाद सिरसा कलार पुलिस की शह से न्यामतपुर में पत्रकार राममनोहर यादव पर प्रधान के खिलाफ समाचार लिखने के कारण हमला बोल दिया गया था। इतना ही नहीं बाद में न्यामतपुर चैकी में पुलिस वालो ने भी उनकी पिटाई की। इसके बाद थाने में तो जातीय दंभ में मदंाध इस्पेक्टर सौरभ सिंह ने उन्हें देर रात तक रस्सी से बांधकर रखा। अभी इस मामले की स्याही भी न सूखी थी कि सोमवार को सुबह अखबार लेने के लिए मदारीपुर जा रहे अमर उजाला के संवाददाता धीरेन्द्र कुमार पर चार सिपाही टूट पडे। अकारण अपनी पिटाई की शिकायत करने धीरेन्द्र जब इस्पेक्टर सौरभ सिंह से मिले तो अपने ठाकुर होने की दुहाई देते हुए उन्हे संात्वना देने की बजाय इस्पेक्टर ने उनको दुतकार दिया।
जिला मुख्यालय पर इस घटना को लेकर पत्रकारों में गंभीर प्रतिक्रिया हुयी है हालांकि पुलिस अधीक्षक डा0 सतीश कुमार ने इस सम्बन्ध में पत्रकारों की शिकायत सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। किन्तु पत्रकारों में अभी भी गुस्सा है। लाॅक डाउन के बाद पत्रकार दोनो मामलो की शिकायत सामूहिक रूप से लखनऊ में उच्चाधिकारियों से करेंगे।






Leave a comment