उरई। सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डा0 प्रवीण सिंह जादौन ने प्राथमिक ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) के सचिव एवं समस्त कर्मचारियों का कई वर्षाे से बकाया वेतन दिलाने की मांग सरकार से की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण का यह दौर महायुद्ध काल की तरह है। जिसमें सहकारी समितियों के कर्मचारी जान हथेली पर रखकर किसानों को खाद, बीज, कृषि रक्षा रसायन की आपूर्ति कर रहे है। साथ ही उन्हें मेहनत का उचित फल दिलाने के लिए गेंहू और धान की सरकारी खरीद को सफल बनाने में जुटे हुए है फिर भी उनका वेतन बकाया है। स्वास्थ्य बीमा का रक्षण भी नहीं है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में प्रवीण जादौैन ने इन विसंगतियों का निराकरण कर सहकारी समितियों के कर्मचारियों को बकाया वेतन और स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दिलाने की मांग की।

Leave a comment

Recent posts