उरई। लाॅक डाउन में छूट बढ़ाने की जानकारी से बाजार में अचानक अफरातफरी का माहौल न बन जाये इसलिए पुलिस ने सोमवार को अन्य दिनों से ज्यादा चैकसी दिखाई।
कल शाम से ही इसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी थी। ड़ी एम और एस पी ने खुद सड़को पर उतरकर लोगो की गतिविधियों का जायजा लिया। घंटाघर चैराहे पर जैसे ही ड़ी एम, एस पी का काफिला रूका फालतू के लोगों में भगदड़ मच गयी। इसके बाद पुलिस ने रात में गली-कूचों में भी गस्त की और चहल कदमी कर रहे लोगो को खदेड़ा।
आज आजादी मिलने की हसरत सजोये लोगो को सुबह से ही पुलिस के सख्त तेवर झेलने पड़ गये। हर चैराहे पर पुलिस ने बिना हैलमेट, बिना मास्क चल रहे लोगो के जमकर चालान काटे। चैकिंग में चार पहिया वाहन वाले भी नहीं बख्शे गये। हर किसी को कहा जा रहे हो का जबाब देना पड़ा जिससे भीड़ नियंत्रित रही। भगत सिंह चैराहे पर सी ओ सिटी संतोष कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला। कमी मिलने पर किसी की दलील नहीं सुनी और चालान काट दिया। तफरीह कर रहे कई लोगो को दण्ड़ बैठक लगवाई गयी और इसका वीडियो बनाया गया ताकि झेप की वजह से वे दोबारा कभी लाॅक डाउन की अवहेलना की हिम्मत न करे।






Leave a comment