
जालौन। कोतवाली पुलिस व एसडीएम ने बैंकों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों को एक एक मीटर दूरी पर खड़ा कराया। साथ ही एटीएम पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।
एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला व कोतवाल सुनील सिंह ने नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक आदि सहित सभी बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बैंकों के बाहर एकत्रित भीड़ को हटवाकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों को उचित दूरी पर भी खड़ा कराया। उन्होंने कहा कि बैंक में लेनदेन के लिए परेशान न हों। बैंकों का समय सुबह दस से चार बजे तक किया गया है ताकि लोग लेनदेन के लिए परेशान न हों। बैंक प्रतिदिन खुल रही है इसलिए हड़बड़ी न करें। लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कार्य करें। इस दौरान उन्होंने एटीएम के बाहर खड़ी भीड़ को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया।






Leave a comment