उरई। कोंच कस्बे के मोहल्ला जयप्रकाश नगर में बीती रात एक जनरल स्टोर के मालिक के घर संेध लगाकर चोर हजारों रूपये की नगदी और जेवरात उडा ले गये।
बदमाश इतने शातिर साबित हो रहे है कि लाॅक डाउन के कारण चैबीस घण्टे के नाकाबन्दी के माहौल में भी कारगुजारी दिखाने से बाज नही आ रहे। कोंच के जयप्रकाश नगर मोहल्ले में साबिर मंसूरी रहते है। जो जनरल स्टोर चलाते है। रात मे चोर उनके घर में जा घुसे। ढाई लाख रूपये का जेवर और अस्सी हजार रूपये की नगदी ले उडे। सुबह जानकारी होने पर घर वालों के होश उड गये। पुलिस को खबर दे दी गयी है।






Leave a comment