उरई। ग्राम हरदोई गूजर में एकता समाज कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आर्यावर्त बैंक की शाखा में लोगो को मास्क वितरित किये और ग्राहकों व स्टाफ का सेनेटाइजेशन कराया।
सस्था के पदाधिकारियों ने मास्क अपने हाथ से तैयार किये थे। इस दौरान उन्होंने लाॅक डाउन का पूरी तरह पालन करने की नसीहत ग्राहको और ग्रामीणों को दी। उन्होने कहा कि सारा देश इस मामले में अनुशासन का परिचय दे रहा है। इसीलिए हमारे देश में कोरोना सबसे कम पैर पसार पाया है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविन्द्र कुमार प्रबन्धक आनन्द पाल,अध्यक्ष राधा कुमारी, उपाध्यक्ष सुखराम परिहार, कोषाध्यक्ष मोहित झां, आय-व्यय निरीक्षक मोनू पांचाल, जिलाध्यक्ष रोहित पांचाल, उपप्रबन्धक अनिल पाल, ग्राम अध्यक्ष रमेश लाक्षाकार और रंजीत राठौर, रामबाबू राठौर, विक्की पांचाल, पुष्पेन्द्र राठौर, इन्द्रजीत जाटव इत्यादि उपस्थित रहें।






Leave a comment