एट। अस्पताल से दिखाकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसा जिससे पत्नी एवं नातिन गिरकर बुरी तरह घायल हो गई जबकि पति सिर में हेलमेट लगाने की वजह से सुरक्षित बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानकारी की जा रही है।एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाइवे के निकट एनटीपीसी प्लांट के सामने पिरौना निवासी रामप्रकाश पुत्र सरजू प्रसाद अपनी पत्नी रज्जावती एवं नातिन शालिनी को उरई में दांतों के अस्पताल से दिखाकर बाइक से अपने घर पिरौना जा रहे थे। जैसे ही वह एनटीपीसी प्लांट के करीब पहुंचे उरई से झांसी की ओर आगे जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बाइक सवार कुछ समझ पाता तब तक ट्रक में पीछे से टकराकर घायल होकर सडक़ पर गिर पड़े। सिर में हेलमेट लगाने की वजह से रामप्रकाश सुरक्षित बच गया जबकि उसकी पत्नी व नातिन हाइवे पर गिरकर घायल हो गए एवं उनके सिर में गहरी चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं एट थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






Leave a comment