
उरई। कोरोना को लेकर चल रहे लाक डाउन के दौरान नगर में लाक डाउन का अच्छी तरीके से पालन कराने को लेकर कोतवाली पुलिस से काफी मेहनत कर रही है। वहीं मीडिया कर्मी भी लगातार अखबारों के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं जिसक लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष व शासन द्वारा नगर पालिका के मनोनीत सभासद अरुण गुप्ता ने पुलिस कर्मियों और पत्रकारों का फूलमालाओं से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की एक दवा कंपनी ने देश के करीब एक हजार गांवों में सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यों में लगे कर्मचारियों को सेनेटाइजर बांटने की एक अनोखी योजना बनाई है जिसके तहत आज शहर कोतवाल एवं समस्त स्टाफ में सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर की शीशियां बांटी गई और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई और बताया कि सेनेटाइजर की शीशी हमेशा अपनी जेब में रखें और बार बार हाथों को सेनेटाइज करते रहें। हमेशा मास्क पहनें रहें और आपस में दूरी बनाए रखते हुए पूरी सावधानी के साथ काम करें। फार्मासिंध कंपनी के प्रबंधक निदेशक डा. अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है कि कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले छोटी छोटी जगहों पर कार्यरत इन सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मचारियों को हम नमन करते हैं। इस वितरण कार्य के दौरान कंपनी के प्रतिनिधि अरुण गुप्ता के साथ स्थानीय प्रबुद्धजन भी साथ रहे। वहीं विपिन सेठ सभासद, नीरज कुमार गुप्ता, विजय सेठ, पवन सिंह रौली, अमित गुप्ता लालू सभासद, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सुनील गुप्ता, शशांक गुप्ता ने प्रमुखता से इस वितरण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।






Leave a comment