एट। कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदनगर में सुबह नौ बजे अपने साले भानुप्रताप के साथ बेतवा नदी में नहाने गए रामजीवन (30 वर्ष) पुत्र देवीदयाल रजक निवासी सैदनगर की नदी में डूबकर मौत हो गई।
रामजीवन अपने साले के साथ सुबह बेतवा नदी पर गया। दोनों नदी में नहा रहे थे तभी उसका साला गहरे पानी में डूबडूबने लगा। उसे बचाने के लिए रामजीवन भी नदी में कूद गया और अपने साले को बचाने लगा। दोनों को डूबते देख वहां नहा रहे बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। ग्रामीणों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला तब तक रामजीवन की मौत हो गई। उसके साले का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवारीजनों की सूचना पर कोटरा पुलिस ने शव का पंचनामा  भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पिता का इकलौती संतान था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी रमा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उसके पुत्र शिखर (8 वर्ष) व पुत्री आस्था (1 वर्ष) है।

Leave a comment

Recent posts