
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमा में चोरी करके भाग रहे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। चोर की पिटाई कर ग्रामीणों ने युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चोर के पास से तेईस सौ रुपए व सोने की चेन बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
मंगलवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी बांकेबिहारी के घर में एक युवक चोरी के इरादे से घर में घुस गया। उसने घर के कमरे में रखे तेईस सौ रुपए व सोने की चेन चोरी कर ली और घर से निकलने लगा तभी घर के लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। इसी बीच लोगों ने चोर की पिटाई कर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चोरी की गई सोने की चेन व तेईस सौ रुपए बरामद कर लिए। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनूप कुमार निवासी दमा बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।






Leave a comment