जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा में प्राथमिक स्कूल के पास चल रहे हार जीत के खेल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को पकडक़र उनके पास से 1550 रुपए बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम सहित लाक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया।
मंगलवार की रात प्राथमिक स्कूल नैनपुरा के पास कुछ लोग लाक डाउन का उल्लंघन कर हार जीत की बाजी लगा रहे थे। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे एसआई त्रिलोकीनाथ मिश्रा व सफीक अहमद ने हार जीत की बाजी लगा रहे रामकुमार, लल्लूराम, रामरूप, अनूप सिंह, ज्ञान प्रसाद, अनिल कुमार, मनमोहन व शंकर सिंह को पकड़ लिया जिनके पास से पुलिस ने 1550 रुपए व मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के साथ ही लाक डाउन के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया।

Leave a comment

Recent posts