माधौगढ़। लाक डाउन के कारण समाज में विषम परिस्थितियां भी उत्पन्न हो रही हैं जिससे लोगों का आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगभग एक महीना के लाक डाउन में स्थितियां खराब हुईं तो समाज के लोग आगे आए जिससे प्रभावित परिवारों को मदद मिल रही है। हालांकि सरकार पर्याप्त राहत सामग्री और अन्य व्यवस्थाएं करने में जुटी है। फिर भी प्रशासन के सहयोग के लिए आरएसएस,समाजसेवी और ग्राम प्रधान कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति लगातार लोगों से संवाद स्थापित कर मदद के लिए प्रेरित कर रहे हैं। नतीजतन क्षेत्र के प्रधान तहसीलदार के कहने पर सहयोग करते नजर आ रहे हैं। चंदावली प्रधान बालकराम द्विवेदी, बहादुरपुर प्रधान बृजेंद्र द्विवेदी, आलमपुर प्रधान रुद्रपाल सिंह व जगम्मनपुर प्रधान राहुल मिश्रा ने तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति को प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री आटा, दाल, चावल आदि का सहयोग किया है बल्कि नगद धनराशि भी दी है ताकि राहत सामग्री के लिए अन्य सामान भी लिया जा सके।

Leave a comment

Recent posts