प्रशासन को सूचना देकर लाक डाउन उल्लंघन के प्रति उठाई आवाज
आदेश से पूर्व ही उक्त घाटों में गरजने लगी थी पोकलैंड मशीनें
कदौरा। एक तरफ देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ घाट संचालक सिर्फ दौलत कमाने की होड़ में इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। कोई आपत्ति लगती भी है तो करंसी की दम पर मनमानी जारी रहती है। कुछ एेसा ही हाल कदौरा क्षेत्र के कुछ बालू घाटों का है।
गौरतलब हो कि जनपद के कदौरा क्षेत्र में संचालित बालू घाट भेड़ी खुर्द में लाक डाउन में घाट चालू होने के आदेश होने से पहले ही उक्त घाट में पोकलैंड मशीनें गरजने लगी थी एवं मंगलवार से उक्त घाट में लगी ट्रकों की लाइन व बाहरी चालकों व कंडेक्टरों की भीड़ पर आपत्ति जताते हुए भेड़ी निवासी ग्रामीणों द्वारा ट्रकों से उड़ रही धूल व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे ट्रक चालकों व उनके साथी को लेकर एसडीम से शिकायत कर कहा गया कि उक्त भेड़ी तीन व चार नंबर चालू होने से बाहरी लोग गांव से घाट तक जाम लगाए हैं व चालकों द्वारा गांव में घुसकर खरीददारी करने को लेकर संक्रमण फैलने का खतरा है एवं उक्त लोग जगह जगह भीड़ लगाए हैं जिससे ग्रामीणों को खतरा है। वहीं फर्राटे मारते निकलते ट्रकों से गांव में धूल उड़ रही है। उक्त शिकायत पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा कहा गया कि घाट चालू है तो वहां तो लोग आएंगे ही। गांव वाले अपने घरों में रहें एवं उक्त लोगों से दूर रहें। वहीं ग्रामीण शोनिल, अमन, कालू, सोनू, राघवेंद्र, प्रशांत, बलराज आदि द्वारा ट्रकों के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया गया व विधायक प्रतिनिधि को भी सूचना दी गई।

Leave a comment

Recent posts