माधौगढ़। कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में न फैले इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम शहर को सेनेटाइज करने के साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गांव की गलियों, मोहल्लों, बाजार, बैंक परिसर, मिलन केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा थाने परिसर को भी सेनेटाइज करने में लगी हुई है। कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को सोशल डिस्टेंसिंग और प्रापर सेनेटाइजिंग के जरिए ही इसके खतरे को कम किया जा सकता है। इसके लिए प्रशासन के निर्देश पर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाइजिंग का काम निरंतर जारी रहेगा।
इसके तहत गुरुवार को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत गोहन, शहबाजपुर, कासिमपुर, इस्लामपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेनेटाइजिंग का काम किया। इसके साथ ही वहां बैंक परिसर, मार्केट और थाना परिसर को अच्छे तरीके से सेनेटाइज किया गया। इसकी जिम्मेदारी यूनिट प्रभारी महेंद्र शुक्ला, चालक लल्लू सिंह और होमगार्ड कश्मीर पाल ने निभाई।

Leave a comment

Recent posts