
सिरसाकलार -उरई | थाना क्षेत्र के गाँव छानी अहीर में 28 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गयी | मृतका के मायके वाले जानबूझ कर उसे जलाये जाने का आरोप लगा रहे हैं |
बता दे कि पुलिस के पास गुरुवार को खबर आयी थी कि आज दिन में 12 बजे के लगभग मांडवी उर्फ सरिता पत्नी ब्रजपाल उर्फ सज्जन ने घर के अंदर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली है और ज़्यादा जल जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयीं है । मृतका की शादी 2016 मार्च में हुई थी। उसके एक लड़का कृष्णा 3 साल का है |
इसी बीच समीपवर्ती ग्राम जहटौली निवासी मृतका के पिता हरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मांडवी उसकी अकेली संतान थी | जिसके कारण उन्होंने यथाशक्ति दहेज़ दे कर उसका विवाह किया था | फिर भी ससुराल वाले उसके पास की 6 बीघा जमीन और अपने नाम लिख वाने की जिद उसकी लड़की से थाने थे | इसी रार में उन्होंने मांडवी की जला कर निर्दयता पूर्वक ह्त्या कर दी |
माता गुडडी का कहना है कि बिटिया से 10 बजे बात हुई थीं। तब बिटिया अच्छी थी। अचानक साढ़े बारह बजे आग लगाने की सूचना मिली। उसकी ह्त्या की गयी है |
सी ओ जालौन सुबोध गौतम भी मौक़ा मुआयना के लिए पहुंचे | प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी |






Leave a comment