आटा। लाक डाउन के समय हर गांव में राहत सामाग्री सरकार द्वारा दी जा रही है जिससे कि कोई भी व्यक्ति अपने घर मे भूखा न रहे लेकिन फिर भी राहत सामाग्री वितरित करने में लोग गरीबों से पैसा लेने में नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कदौरा ब्लाक का सामने आया जिसमें ग्रामीणों ने पंचयात मित्र पर पैसा लेकर राहत समाग्री देने का आरोप लगाया है।
ग्राम परासन के निवासीगणों का आरोप है कि लाक डाउन में काम धंधा बंद होने से गरीब मजदूर बेसहारा हो गए थे तो सरकार ने उनके लिए राहत सामाग्री भेजी जिसको ग्राम पंचयात मित्र शिवनंदन सिंह ने सौ से डेढ़ सौ रुपए लेकर बांटा और जिन लोगों ने रुपए नहीं दिए उनको राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया। इस मामले में प्रधान परासन का कहना है कि पंचयात मित्र ने रुपए लेकर कानूनी अपराध किया है। उसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। बीडीओ अतिरंजन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।






Leave a comment