उरई | टीम ऑल आरक्षित टीचर वेलफेयर एसोसिएशन एवं धम्मभूमि इकाई जालौन के तत्वावधान शिक्षकों,कर्मचारियों एवं समाजसेवियों ने कोरोना महामारी के चलते लॉक लॉकडाउन से बेरोजगार हुए वेसहारा निर्धनतम जरूरतमंदों कोऑडिटर मा०दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में 65 पैकिट राशन सामग्रीआटा,तेल,मसाला,
सब्जी,साबुन आदि का वितरण विभिन्न मोहल्लों में किया।
जरूरतमंद महिलाओं-पुरुषों का पहले सर्वे व चिन्हीकरण किया गया इसके बाद एक निश्चित स्थान पर बारी बारी से बुलाकर फिर उन्हें टीम के सदस्यों ने खाद्दान्न उपलब्ध कराया।।
राशन क्रय,पैकिंग एवं सप्लाई में मिस्टर सिंह राकेश कुमार अजय कुमार व साथियो ने विशेष योगदान दिया।
उमरारखेरा में प्राथमिक विद्यालय व पानी की टँकी के पास अतिनिर्धन जरूरतमन्द लाभार्थी चिन्हीकरण व वितरण में सहयोग सुंदर सिंह शास्त्री,अमृतलाल शाक्यवार,चंद्रशेखर राहुल,आशाराम भदौरिया ने किया।
पटेल नगर में लाभार्थी चिन्हीकरण व वितरण में सहयोग डॉ अनूप निरंजन,अनिरुद्धनिरंजन,अरविंदनिरंजन,शशिकांत निरंजन ने किया
राजेन्द्र नगर में लाभार्थी चिन्हीकरण व वितरण में सहयोग रामनारायनश्रीवास,के०के०शिरोमणि,शैलेन्द्रशिरोमणि,अखिलेश दोहरे ने दिया।
रामनगर में लाभार्थी चिन्हीकरण व वितरण में  सहयोग जितेंद्र दोहरे,एड० विनोद कुमार,सुरेश चंद्र गौतम,अरविंद कुमार गौतम ने किया।
हड्डी मील सिद्धिविनायक अस्पताल के पास लाभार्थी चिन्हीकरण व वितरण में सहयोग अरविंद दोहरे,वीरपाल चौधरी ने किया।
जालौन रोड बैंक कॉलोनी में लाभार्थी चिन्हीकरण व वितरण में सहयोग भूरी देवी,रमाकांत दोहरे,उपेंद्र चन्देल ने किया।
बघौरा अम्बेडकर नगर में लाभार्थी चयन व वितरण में सहयोग देवेंद्रकुमार,रामेन्द्रकुमार,अजय कुमार गौतम,गजराजसिंह ने अपना विशेषयोगदान दिया।
राशन सामग्री वितरण हेतु वित्तीय मैनेजमेंट सुंदर सिंह शास्त्री,मिस्टरसिंह बौद्ध, के के  शिरोमणि, अनिरुद्ध निरंजन ने किया मीडिया कवरेज बीरेंद्र  बौद्ध ने किया।
उक्त साथियो के अतिरिक्त राशन वितरण एवं आर्थिक सहयोग में एस०के०चौधरी,अशोक कुमार सिंह,रणवीर सिंह धीरज पहारिया,महेंद्र कुमार दोहरे,डॉ रीतेश वर्मा,अजयप्रकाश श्रीवास,इंजी प्रभातकुमार,इंजी०रूप सिंह,अजेंद्रकुमार चक,गया प्रसाद,योगेंद्र कुमार दोहरे,शैलेन्द्र सिद्धार्थ,बौद्धप्रकाश,राजेन्द्र कुमार,वीरेंद्र त्यागी,संतोष गोयल,दया राम चौधरी,आदर्श भईया,अनिल कुमार कैशियर,ब्रजमोहन चौधरी,प्रभा बौद्ध,पूजा राठौर,मंजुला बौद्ध,गीता गौतम,सीमा सुमन,रीना वर्मा,शिवराज सिंह तुमरा,दिनेश लुहारी,ब्रजेश कुमारCRPF,संतोष कुमार,ब्रमेश कुमारी,हरेंद्र प्लम्बर,सुनील कारीगर, एस.बी.ग्रुप,अमित प्रजापति,आलोक महान,अवधेश कुमार,प्रकाश याज्ञिक आदि का सराहनीय  योगदान व सहयोग रहा।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts