जालौन। लाक डाउन के चलते एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला सहित मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला ने निर्देश दिए थे कि सब्जी व फल जैसी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहे लेकिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य ही किया जाए। इसके बावजूद थोक सब्जी मंडी में कुछ दुकानों पर भीड़भाड़ लग रही थी। साथ ही दुकानदार मास्क भी नहीं लगाए थे।
इसकी जानकारी जब मंडी कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने थोक सब्जी मंडी में दुकानदारों को मास्क पहनने के लिए कहा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चाहा जिस पर कुछ दुकानदार मंडी कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने लगे जिस पर सचिव सर्वेश शुक्ला की आख्या पर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने मे. अब्दुल वाहिद एंड संस, मे. इश्हाक एंड संस, मे. अला मुहम्मद मोहम्मद अहसान एंड संस के थोक सब्जी व फल विक्रेता के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। एसडीएम की इस कार्रवाई से थोक सब्जी व फल विक्रेताओं में हडक़ंप मचा हुआ है।






Leave a comment