माधौगढ़-उरई। युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेता जी ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होने कहा कि ऐसा करके वे अपने जीवन की सार्थकता का अनुभव कर पा रहे है।
अपने जन्म स्थान बंगरा में उन्होंने राशन सामग्री के साथ मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किये और जरूरतमंदो की दुआये ली। इस दौरान गहोई नवयुवक मण्डल माधौगढ़ के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता, शिवम कनकने भईया जी, बंगरा प्रधान प्रतिनिधि संदीप दीक्षित, अन्नु गुप्ता, मोहित महतेले, हरीश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment