उरई। गेंहू की सरकारी खरीद शुरू हो गयी है। पहली बार खरीद आंनलाइन हो रही है जिसमें कई गड़बड़िया सामने आ रही है।
गेहू की आंनलाइन खरीद में तकनीकी गडबड़ियों के कारण किसानो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई किसान टोकन जनरेट करते है तो लिखकर आ जाता है कि आपका टोकन पहले से जारी है। जब कि उन्होंने पहले से कोइ टोकन नही लिया।
कुछ किसान ऐसे है जिन्हे टोकन तो जारी हो गया लेकिन किस खरीद केन्द्र पर उनका गल्ला बिकेगा इसका मैसेज नहीं आया। किसानों ने जिला प्रशासन से इन गडबड़ियों को दूर कराने की गुहार लगायी है।






Leave a comment