उरई। कोरोना फाइटर की भूमिका निभा रहे पुलिस जनो का आभार से लदे पाठकपुरा मुहल्ले के लोगो ने सोशल डिस्टैन्सिगं का पालन करते हुए जोशीला अभिनन्दन किया।
लोगों ने इस दौरान बल्लभनगर चैकी इंचार्ज योगेश पाठक और उनकी टीम को फूल-मालाओ से लाद दिया। इसमें नवनीत पाठक एडवोकेट, अनुराग मिश्रा, चरन सिंह यादव, दिनेश तिवारी रिनिंया प्रमुख रूप से शामिल थे। लोगो ने कहा कि जहां लाॅक डाउन बनाये रखने के लिए पुलिस टीम 24 घंटे मुस्तैद रही वही जरूरतमंदो और अशक्तो के लिए खाना, दवा आदि की व्यवस्था उनके घर पहुचकर करने की तत्परता दर्शायी। पुलिस के इस सेवाभाव और मानवीयता को हमेशा याद रखा जायेगा।






Leave a comment