माधौगढ़। कोरोना जैसी महामारी की वजह से गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए हर दिन समाजसेवी आगे आ रहे हैं। आज माधौगढ़ नगर में डा. भीमराव आंबेडकर पार्क में डा. भीमराव अंबेडकर विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ा भर से ज्यादा मजदूरों को राशन सामग्री वितरित की।
आज विश्व बौद्ध महासंघ, डा. बीआर अंबेडकर विकास समिति एवं डा.भीमराव अंबेडकर नगर पंचायत समिति माधौगढ़ के संयुक्त प्रयास से खाद्यान्न के एक सौ तीस राहत पैकेट असहाय, गरीब, बुजुर्ग, दिव्यांग व्यक्तियों को उपजिलाधिकारी सालिकराम की अध्यक्षता में वितरित किए गए। तहसीलदार  प्रेमनारायण प्रजापति, नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी और कोतवाल जेपी पाल आदि ने मौके पर उपस्थित होकर राशन वितरण में सहयोग किया। इस मौके पर विश्व बौद्ध महासंघ के बुंदेलखंड प्रभारी सुनील प्रभाकर, मंडल उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर भारती, उपाध्यक्ष तुलाराम निषाद, सचिव महेंद्र कुशवाहा, मान सिंह पत्रकार, जंगबहादुर, मनीष चौधरी, डा. हरिओम जाटव, अखिलेश कुमार (सिद्धार्थ गैस सर्विस), तिलक सिंह, रामकुमार शाक्यवार, रमेश बाबू पूर्व प्रधान, रामस्वरूप पूर्व प्रधान, चिंतामन दोहरे पूर्व ब्लाक प्रमुख , संतोष कुमार, महेंद्र कुमार गौतम पत्रकार आदि ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

Leave a comment

Recent posts