उरई। पं0 जगदीश नारायण उपाध्याय सेवा समिति द्वारा लाॅक डाउन में कोई परिवार भुखमरी का शिकार न हो पाये इस उददेश्य को लेकर गरीब व असहाय लोगो को भोजन उपलब्ध कराने के मोर्चे पर 26 अप्रैल से डटे है।
सेवा समिति की टीम के प्रबन्धक गौरव महाराज, श्यामजी शर्मा, मानवेन्द्र पटैरिया, प्रखर, नितिन राज, प्रान्शु दीक्षित, सन्नु सोनी, बन्टू सोनी, धीरज पोरवाल, जीतू, विजय, आनन्द डी जे, बाबू, छोटू आदि इस पुनीत अभियान में हाथ बटा रहे है।
समिति द्वारा गरीबी के लिए चिन्हित इलाकों कोंच बस स्टैण्ड, इन्दिरा नगर, स्टेशन रोड़, वन विभाग के बगल में और मोदी ग्राउन्ड पर वितरण किया जा रहा है।






Leave a comment