
वाहन चेकिंग के नाम पर नपा कर्मी से दरोगा ने की अभद्रता
हड़ताल पर जाने का मन बना रहे सफाई कर्मियों को समझाकर एडीएम ने संभाला मामला
उरई। लाक डाउन का पालन कराने के नाम पर कुछ खाकीधारी बेलगाम हो चले हैं जो सारे नियम कायदे ताक पर रखकर न तो शासन से लाक डाउन में छूट पाने वालों को बख्श रहे हैं और न ही लोगों की सेवा में जुटे सरकारी कर्मियों को। एेसा ही एक मामला शुक्रवार को नगर बीचोंबीच स्थित प्रमुख शहीद भगत सिंह चौराहे पर देखने को मिला।
हुआ एेसा कि नगर पालिका उरई के वाहन इंचार्ज रामआसरे जिला जजी से नाला मशीन को देखकर लौट रहे थे तभी शहीद भगत सिंह चौराहे पर लाक डाउन का पालन कराने को मुस्तैद कोतवाली के एक दरोगा जी ने उन्हें रोक लिया और आव देखा न ताव और उनके साथ अभद्र रवैया अख्तियार करने लगे जबकि वाहन इंचार्ज हेलमेट भी लगाए थे और मास्क भी साथ ही वह नगर पालिका द्वारा जारी पास भी गले में लटकाए हुए थे फिर भी दरोगा जी ने उनकी एक न सुनी और नगर पालिका कर्मी से धक्कामुक्की करते हुए उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। नगर पालिका कर्मी द्वारा इसकी सूचना नगर पालिका के उच्चाधिकारियों को दी गई जिसके बाद दस से पंद्रह मिनट के अंदर ही सैकड़ों सफाई कर्मी एकत्रित हो गए और पुलिस के इस रवैए पर रोष जताते हुए हड़ताल पर जाने का मन बनाने लगे। उधर इसकी सूचना जब पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों को मिली तो आनन फानन में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और नगर पालिका कर्मचारियों को समझाकर बुझाकर उनको शांत कराया। अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका कर्मचारियों की तारीफ करते हुए दरोगा को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास हेलमेट व पास है उनको रोकने की आवश्यकता नहीं है।






Leave a comment