उरई। कुठौन्द में जुआ खेलते हुए पुलिस ने एक दर्जन लोंगो को गिरफतार किया है।
जुआ खेलने के लोगो के शौक की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लाॅक डाउन की पाबंदियां नाकाम होती जा रही है। इस कारण पुलिस जुआरियों के खिलाफ बेहद सक्रिय है। जिले के हर कोने में जुआरी गिरफतार किये जा चुके है। फिर भी लोग जुआ खेलना बन्द करने को तैयार नहीं है।
कुठौन्द में जुआ खेलते हुए आज गिरफतार किये गये लोगो में शामिल है -शिवम झां, अभिषेक मिश्रा, अंबर दीक्षित, दिनेश, मनीष, जीशु, शिवम गुप्ता, शेखर अवस्थी, आकाश चतुर्वेदी, आशीष कुमार, शीलू कुमार और रामू।
इनके कब्जे से 33000 रूपये पुलिस ने जब्त किये जो अभी तक हो रही टटुपुजिंया नगदी बरामदगी को देखते हुए बडी उपलब्धि है।

Leave a comment

Recent posts