उरई। कोंच रोड़ पर शनिवार की सुबह हुयी दुर्धटना के बारे में विस्तृत जानकारी अब हासिल हुयी है जिसके मुताबिक हादसे में ई रिक्शा चालक को गंभीर चोटे आयी है।
हनुमान मंदिर कोठी के पास यह दुर्धटना तब हुयी जब स्विफट डिजायर कार ने सामने से आ रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे रिक्शा चला रहे तिलकधारी निवासी उमरारखेड़ा बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर पहुचे कांशीराम काॅलोनी चैकी प्रभारी शीतला प्रसाद ने घायल को अस्पताल पहुचाया। कार मलखान पुत्र सूरज सिंह चला रहा था जो कि ताहरपुरा तहसील कोच निवासी नरेन्द्र कुमार निरंजन की गाड़ी है।






Leave a comment