उरई। जैसे-जैसे बाजार में लोगों की आमद बढ रही है वैसे -वैसे लाॅक डाउन को कायम रखने की अतिरिक्त सजगता जिम्मेदारों को दिखाने पड रही है।
शनिवार को अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अवधेश कुमार सिंह ने चमारी के समीप स्थित नवीन सब्जी मंडी का जायजा लिया जहां शहर के सभी सब्जी विक्रेताओं के पहुचने की वजह से गहमा-गहमी का अंदेशा बना रहता है।
इस दौरान दोनो अधिकारियों ने सब्जी आढतियों से संवाद भी किया जिसमें उन्होने सब्जी आढतियों से कहा कि वे अपने ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी की व्यवस्थाओं का पालन करायें। इस मामले मेें अपने गुरूतर दायित्व को वे महसूस करें ताकि कोरोना की महामारी को किसी तरह हमारे यहां मौका न मिलने पायें।
दोनो अधिकारियों ने सड़क पर आवागमन का भी जायजा लिया और अनावश्यक रूप से घूमने वालो को कडी चेतावनी दी।






Leave a comment