
उरई. जिला अस्पताल में तैनात सरकारी डाक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि ho गयी है. वे कुछ दिन से बुखार से पीड़ित थे. शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर उनका नमूना लेने के साथ उन्हें उपचार के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया था. उनका उपचार चल रहा है
इसी बीच उनके नमूने की जांच में कोरोना की पुष्टि ho गयी है. इसी के साथ अभी तक कोरोना मुक्त चल रहे जालौन जिले में भी कोरोना की दस्तक ho गयी है जिससे लोगों में हड़कंप है. प्रशासन भी इसके बाद स्तब्ध ho गया हालांकि इसके बाद अधिकारी और ज्यादा चौकसी बढ़ाने को तत्पर हैं.
पता चला है कि पॉजिटिव निकले
डाक्टर का चोरी छिपे शहर के कुछ जाने माने नर्सिंग होम में काल पर आना जाना था जहाँ मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किये जाने की शिकायतें आ रही थीं. अनुमान है कि सबसे पहले प्रशासन इसी बात की जांच कराएगा कि सम्बंधित अस्पतालों में ये किन ऑपरेशन में गये थे. क्या उन्ही में से कोई मरीज पॉजिटिव तो नहीं था. जिला प्रशासन के लिए चुनौती होगी कि वे जिले में कोई पारस हॉस्पिटल न बन पाए.






Leave a comment