कुठौन्द-उरई। ब्लाक क्षेत्र के गांव-गांव में स्वच्छता कर्मियों ने सेनेटाइजेशन का मोर्चा संभाल लिया है। हर घर में दवा का छिडकाव किया जा रहा है। ताकि कोरोना के वाइरस को दूर भगाया जा सके।
ग्राम जहटौली में प्रधान श्याम सिंह ने सबसे पहले खुद मशीन थामकर छिडकाव शुरू किया। श्याम सिंह एंटी कोरोना टास्क फोर्स के ब्लाक प्रभारी भी है।
घरो में दवा छिडकाव के साथ स्वच्छता कर्मी भारत पाल ने जहटौली की नालियों और गलियों में भी सघन छिडकाव किया।






Leave a comment