उरई। पुलिस अधीक्षक ने आवारागर्दी के लिए लाॅक डाउन को तार-तार करने पर उतारू वाहन चालको की आज भी अच्छी खबर ली।
नगर में पुलिस अधीक्षक ने कई स्थानो पर वाहन चैकिंग की जिसमें बिना हैलमेट वाहन चला रहे लोगोे का चालान किया गया। बिना मास्क टहलने वालों पर भी उनका गुस्सा फूटा। पुलिस अधीक्षक के एक बार फिर सड़क पर उतरने से लाॅक डाउन में कसावट आ गयी।






Leave a comment