उरई।पुलिस अधिकारियों का मोहल्ला नीलवरी के बाशिंदों ने फूल बरसा कर जोरदार इस्तकबाल किया।फूल बरसाने महिलाओं की संख्या अधिक रही।
        अभिनंदन से अभिभूत कोतवाल सिद्ध गोपाल वर्मा ने आभार प्रकट किया और कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए दिन-रात समर्पित है।यदि किसी को खाद्य सामग्री या दवा के लिए हमारे सहयोग की ज़रूरत हो तो बेझिझक हमे पुकार सकती है।महिला थानाथ्यक्ष नीलेश कुमारी ने कहा कि जिस गर्मजोशी से आपने पुलिस बल का हौसला बढ़ाया है उसी जागरूकता के साथ आस पड़ोस की निगरानी करें और लाॅकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनायें। इस मौके पर जमाल छोटू,शमशेर क़ादरी,आमिर खान,इमाम फ़ज़ले अज़ीम रहमानी,मुहम्मद मुही आज़म,मुहम्मद वकील,सददाम कल्लू व अंग्रेज कमानी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts