
उरई। नगर के चिकित्सक के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने शहर के काफी बड़े क्षेत्र को रेड जोन घोषित करते हुए रात में ही बेरीकेडिंग लगवा दी जिससे लोग लाक डाउन का उल्लंघन कर बाहर न निकल सकें। सुबह यहां किसी तरह की दुकानें न खुलने की वजह से लोगों दूध, दवा, सब्जी के लिए भी परेशान होना पड़ा।
25 मार्च को जब लाक डाउन लागू किया गया था तो पहले तो लोगों ने जरूरी सामानों का स्टाक करना शुरू किया था लेकिन बाद में जब जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई तो लोग प्रतिदिन जरूरत के हिसाब से ही सामान खरीद रहे थे। उधर जब चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई तो प्रशासन ने तुरंत निर्णय लेते हुए शहर के काफी बड़े क्षेत्र को रेड जोन मानते हुए बेरीकेडिंट से सील कर दिया। इस दौरान नगर के जिला परिषद, कालपी बाईपास, डीवी कालेज, कोंच बस स्टैंड, सन इंडिया, बैंक कालोनी, पंजाब नेशनल बैंक आदि स्थानों पर बेरीकेडिंग लगाकर शहर को सील किया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। अचानक रात में बेरीकेडिंग लगाकर प्रशासन ने सुबह किसी तरह की दुकानें न खुलने का एनाउंस भी करा दिया जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी लोग तो जानकारी न होने की वजह से जब सुबह दूध, दवा, सब्जी आदि लेने के लिए निकले तो पहले वह समझ ही नहीं पाए कि एेसा क्यों किया जा रहा जब उन्हें कारण मालूम हुआ तो वह चुपचाप अपने घरों को लौट गए। सुबह कोई दुकान न खुलने की वजह काफी लोगों दूध, सब्जी आदि रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के लिए परेशान होते देखा गया। हालांकि प्रशासन ने लोगों की दिक्कतों को समझते हुए कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए हैं जहां वह अपनी समस्या बताकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना हेतु जनपद के कंट्रोल रूम नंबर 05162-259999, 09569576735, 05162-253357(राशन डिलीवरी हेतु), 05162-252313 (दवा डिलीवरी हेतु), 05162-252516 (स्वास्थ्य सेवाओं हेतु), 05162-252712 (कृषि से संबंधित) हैं।
—
जालौन में भी प्रशासन ने दिखाई सख्ती
जालौन। उरई में कोरोना के मरीज की पुष्टि होने के बाद पुलिस व प्रशासन ने रविवार को और अधिक सख्ती से लाक डाउन का पालन कराया। दुकानों पर पुलिस ने भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी। पुलिस आठ से बारह तक पूरे बाजार में गश्त करती नजर आई। इस दौरान एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, तहसीलदार बलराम गुप्ता, कोतवाल सुनील सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित बाजार में व्यवस्थाओं को संभालने में लगे रहे।
अधिकारियों ने घूम घूम कर कराया बाजार बंद
कालपी। जनपद मुख्यालय उरई में एक सरकारी डाक्टर में कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद पूरे जनपद में रविवार को प्रशासनिक व्यवस्था में सख्ती देखने को मिली। रविवार की सुबह से ही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल ने पुलिस फोर्स के साथ नगर की सभी किराना की दुकानों को बंद कराया तथा सडक़ पर घूम रहे लोगों के टेटू बनाए। पूरे दिन नगर में सख्ती का माहौल देखने को मिला।






Leave a comment