
कदौरा। कदौरा गफूर खां महाविद्यालय क्वारंटीन सेंटर में शनिवार को जनपद से लाए गए डेढ़ सैकड़ा बाहरी लोग जिन्हें सुल्तान पुर सहित अन्य जगहों पर पहुंचना है लकिन बार्डर सील होने के कारण एवं जनपद के अन्य क्वारंटीन सेंटर भरे होने के कारण कदौरा ठहराया गया है।
उनकी व्यवस्थाओं के निरीक्षण में रविवार को सेंटर पहुंचे एडीएम प्रमिल कुमार व एएसपी अवधेश कुमार सिंह द्वारा सेंटर में ठहरे लोगों से बातचीत की गई तो उक्त लोगों द्वारा मैस में बनी पूड़ी सब्जी से इनकार करते हुए दाल चावल खाने की मांग की गई व साबुन, तेल, मंजन अन्य व्यवस्थाओं की मांग की गई जिनकी व्यवस्थाओं के आदेश पर अधिशाषी अधिकारी द्वारा व्यवस्था पूर्ण करने की बात कही गई। वहीं अधिकारी वर्ग द्वारा सोशल डिस्टेंस के निर्देश दिए गए।
–
अधिकारियों ने परखी क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाएं
कालपी। गैर प्रांतों से आ रहे परदेशियों के आने जाने का सिलसिला कम जरूर हुआ है लेकिन अभी थमा नहीं है। रविवार की सुबह जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह के साथ उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार दोहरे व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार की मौजूदगी में कालपी कालेज कालपी में क्वारंटीन किए गए करीब साढे़ तीन सौ परदेशियों से बातचीत की तथा वहां की व्यवस्थाओं को परखा। इसके अलावा कालपी से कदौरा गफूर खां महाविद्यालय शिफ्ट किए गए डेढ़ सौ लोगों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।





Leave a comment