
उरई. बांदा से लौट रहे जमातियों की बस शहर की सीमा में आते ही पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पास रोक ली और जमाती नीचे उतरवा लिए. इसे ले कर काफी देर तक पुलिस की जमातियों से कहा सुनी होती रही.
सभी जमाती शहर के बजरिया इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वे लॉक डाउन के समय बांदा में थे. वहां के प्रशासन ने स्कैनिंग करा कर उन्हें कोरोंटाइन के लिए rokaa लिया था. समय पूरा होने रमजान में घर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने hi बस की व्यवस्था की. पूरी बस में 17 जमाती थे ताकि निर्धारित गेप मैंटेन करते हुए उनकी सिटिंग हो.
उन्होंने बांदा कलेक्टर का अनुमति पत्र पुलिस को दिखाया. बाद में पुलिस ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी
बांदा के कलेक्टर से तस्दीक के बाद इस शर्त पर घर जाने दिया गया कि वे होम कोरोंटाइन करेंगे.






Leave a comment