
उरई। समूचे देश में कोरोना वायरस बीमारी को रोकने के लिए लाक डाउन जारी है। इस दौरान गरीब मजदूर तो भूख से परेशान है फिर भी उनकी मदद के लिए समाजसेवी व अन्य संस्थाएं आगे बढक़र राहत सामग्री भी उपलब्ध करवा रही हैं मगर इस महामारी के दौर में हजारों बेजुबान जानवर भूख की मार झेलते हुए सडक़ों पर भटक रहे हैं। इन्हें न तो पीने के लिए पानी ही नसीब हो रहा है और न ही पेट भरने के लिए चारा और भूसा भी नहीं मिल रहा है। भूख से तड़प रहे इन बेजुबान जानवरों की मदद के लिए कोई भी समाजसेवी व संस्था आगे बढ़ती हुई नहीं दिखाई दे रही है। शहर में विचरण कर रहे बेजुबान जानवरों की गंभीर समस्या को देखते हुए शहर के तिलक नगर (कबाड़ी मार्केट) निवासी समाजसेवी यूसुफ अंसारी के परिजन यामीन अंसारी और सकेब अंसारी, हाजी अय्यूब अंसारी, हाफिज शोएब अंसारी आवारा गायों और जानवरों के भूखे पेट को भरने के लिए हर रोज घर के दरवाजे पर गायों को भोजन पानी उपलब्ध करवा कर रमजान पाक माह में अपने कदम आगे बढ़ाते नजर आ रहे है जिनके इस नेक काम की सराहना सभी करते हुए नजर आ रहे हैं।






Leave a comment