
जालौन। बैंकों में रुपए निकालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। एेसे में पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग बनवाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है।
लाक डाउन के समय लोगों की आमदनी लगभग बंद ही है। उनके खर्च का एकमात्र उपाय उन्हें बैंकों में जमा धन है अथवा सरकार द्वारा खातों में भेजी गई धनराशि है। बैंक से रुपयों को निकालने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में खाता धारक पहुंच रहे हैं। इन खाता धारकों को रुपए निकालने की जल्दी रहती है। एेसे में यह लोग सोशल डिस्टेंस के नियम को भूल जाते हैं। पुलिस को इन खाता धारकों के बीच सोशल डिस्टेंस बनवाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। पुलिस ने बैंकों के बाहर उचित दूरी पर गोल घेरे भी बनवा दिए हंैं। इसके बावजूद लोग घेरों में खड़े न होकर पास पास खड़े हो जाते हैं। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने बैंकों के बाहर पास पास खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें गोल घेरे में खड़ा कराया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment