
कालपी। उरई में दो कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद कालपी तहसील मुख्यालय में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी। सुबह से ही उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने होम क्वारंटीन किए गए लोगों से बातचीत की तथा बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों की जमकल क्लास लगाई।
मालूम हो कि जनपद मुख्यालय में एक चिकित्सक व उसकी पत्नी को कोरोना पाजटिव निकलने के बाद कालपी का तहसील प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सुबह उपजिलाधिकारी कौशल कुमार पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल,उपनिरीक्षक सुनील सैनी, गजेंद्र सिंह ने पाहुलाल मंदिर के समीप बने एक परिवार की महिला की डिलीवरी उरई के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई है जिसे प्रशासन ने उसे कालपी न लाने तथा कोई भी व्यक्ति वहां न जाने की ताकीद दी। इसके अलावा होम क्वारंटीन किए गए लोगों की भी प्रशासन जानकारी की तथा मोहल्ले वासियों से इस घर से संपर्क न रखने की बात कही। इसके अलावा जुलेहटी, आनंदी देवी मंदिर, भट्टीपुरा, हैदरीपुरा, उदनपुरा, निकासा, राजेपुरा, मनीगंज, रामगंज आदि मोहल्लों में बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों की क्लास लगाई व मुर्गा बनाया।
इनसेट–
जिला प्रशासन ने मांगी क्वारंटीन किए गए लोगों की सूची
गैर प्रांतों से आ रहे परदेशियों का हब बन चुका कालपी तहसील मुख्यालय में जहां नगर में दो व कदौरा में एक क्वारंटीन सेंटर में सैकड़ों संख्या में लोग क्वारंटीन किए गए हैं जिनकी निगरानी रखने के लिए पड़ोसी जनपदों के तीन पुलिस जवानों की अलग अलग दुर्घटनाओं में मौत हो गई। जनपद में फैल रही अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने कई बार शासन को सूचित किया। सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन ने कालपी तहसील प्रशासन से कालपी तहसील क्षेत्र में क्वारंटीन लोगों की सूची मांगी है। समझा यह जा रहा है कि यह रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है कि किस जनपद के कितने लोग यहां क्वारंटीन किए गए हैं। इसके बाद शासन स्तर से फैसला आएगा कि यह लोग यहीं रहेंगे या फिर इनको इनके जनपद भेजा जाएगा।
इनसेट–
क्वारंटीन किए गए लोगों के लिए दी खाद्य सामग्री
अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी द्वारा कालपी कालेज कालपी में क्वारंटीन किए गए गैर प्रांत के परदेशियों के लिए उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद कालपी सुशील कुमार को खाद्य सामग्री में चार गत्ता बिस्कुट व एक बोरी दालमोंठ उपलब्ध कराई गई। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष अमर सिंह निषाद, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, रविंद्र श्रीवास्तव, जयवीर यादव, बृजभूषण श्रीवास्तव, दिव्यस्वरूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।






Leave a comment