
उरई। सोमवार को कमिश्नर झांसी मंडल झांसी सुभाष चंद्र शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल द्वारा जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लागू लाक डाउन के दृष्टिगत नगर उरई में रेड जोन एरिया का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कोरोना वायरस को देखते हुए जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा इस वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लागू लाक डाउन के दृष्टिगत जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ में निर्देश दिया गया कि कोई भी लापरवाही न करें अगर लापरवाही हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं देर शाम कमिश्नर झांसी मंडल सुभाष चंद्र शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल द्वारा जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लागू लाक डाउन के दृष्टिगत नगर उरई में रेड जोन एरिया का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। चिकित्सक व उनकी पत्नी के कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद प्रशासन ने हर छोटी से छोटी कड़ी को खोजना चालू कर दिया है और जो भी लोग डाक्टर के संपर्क में आए थे उन सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। एेसी स्थिति में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोई भी छोटी सी चूक एक बड़ा रूप ले सकती है इसलिए हम लोगों को कोई भी चूक नहीं होने देनी। वहीं कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा एंव पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल द्वारा जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोतवाली में अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किए गए। उनको भी आदेश दिया गया कि वह लोग सतर्कता से अपनी ड्यूटी करें।






Leave a comment