कोंच। प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में सोमवार को सरकार द्वारा संचालित बसों के माध्यम से बाहर से तीन युवकों को कोंच लाया गया।
उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने तीनों युवकों कमला नेहरू बालिका इंटर कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर में चौदह दिनों के लिए भेज दिया है और उनकी प्राइमरी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि चौदह दिन वह लोग अपने घरों को नहीं जाएंगे और खाने पीने की व्यवस्था क्वारंटीन सेंटर में ही रहेगी। इनमें दो लोग कोंच के निवासी हैं जबकि एक युवक ग्राम रवा का रहने वाला है।






Leave a comment