मुंबई. बॉलीबुड में पैर जमाने के लिए अरसे से संघर्ष कर शहर के जाने माने युवा प्रियाशरण नायक का रंग अब जमता दिखने लगा है. उन पर फिल्माया गया वीडियो गीत तेरा इंतज़ार संगीत की दुनिया में रिलीज होते ही छा गया है.
इस वीडियो को जाने माने गायक अलतमेश फरीदी ने अपनी आवाज दी है जिनके एक चुम्मा, ड्रीम गर्ल आदि गाने पहले ही जबरदस्त धूम मचा चुके हैं.
तेरा इंतज़ार में प्रियाशरण की अपोजिट हैं अमिता सिंह.
   यह वीडियो यू ट्यूब पर उपलब्ध है.  इसके अलावा जियो सावन, गाना, स्पोटी और हंगामा आदि साइट पर ऑडियो में भी सुलभ है.

Leave a comment

Recent posts