कदौरा। नगर क्षेत्र में लाक डाउन व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे लोगों पर गौर करते हुए नगर पंचायत व पुलिस द्वारा सख्ती बरतते हुए दुकानें बंद करवाई व सार्वजनिक स्थलों पर सख्त निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा क्षेत्र ग्रामीणांचल व नगर में सोशल डिस्टेंस व लाक डाउन का उल्लंघन खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार द्वारा दोपहर बारह बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराया गया एवं सख्त हिदायत दी गई कि यदि नियमों के विपरीत कोई दुकान खुली मिली तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं निरीक्षक जितेंद्र सिंह व सब इंस्पेक्टर आलोक पाल द्वारा नगर के सार्वजनिक स्थलों, बैंक, बस स्टैंड आदि स्थलों पर लोगों को सख्त हिदायत दी गई। वहीं ग्रामीणांचल में महामारी बचाव से अनभिज्ञ होकर लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं जिस पर पुलिस द्वारा कुछ गांवों में भ्रमण कर दुकानदारों को हिरासत में लिया गया जिससे नियमों का पालन हो सके। वहीं उक्त संबंध में पुलिस द्वारा कहा गया कि कोई भी सोशल डिस्टेंस व लाक डाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस स्टाफ व नगर पंचायत लिपिक राधाबल्लभ चतुर्वेदी मौजूद रहे।






Leave a comment