
रांची. झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को लालू प्रसाद का उपचार करने वाले डॉक्टर के वार्ड में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आया है. डॉ उमेश प्रसाद की ही यूनिट लालू प्रसाद यादव का भी इलाज करती है. ऐसे में लालू प्रसाद तक कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा उत्पन्न हो गया है.
हालांकि संक्रमित मरीज को तत्काल वार्ड से कोविड-19 सेंटर भेज दिया गया. वहीं डॉ. उमेश प्रसाद की यूनिट के सभी डॉक्टर, नर्सों और गार्ड की कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. चार घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद का कोटज़् के आदेश पर रिम्स में इलाज चल रहा है. लेकिन अब डॉ उमेश प्रसाद और उनकी टीम के डॉक्टर लालू प्रसाद के पास जाकर इलाज नहीं करेंगे.
डॉ उमेश प्रसाद और उनके टीम के अन्य डॉक्टर व नसज़् की रिपोटज़् निगेटिव आने पर ही वे लालू प्रसाद के करीब जा सकेंगे. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस एक बुजुर्ग को लेकर रिम्स पहुंची थी. उसका इलाज उनके ही मेडिसिन वार्ड में चल रहा था. उसी मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि पॉजिटिव मरीज को मेडिसिन वार्ड से कोविड सेंटर भेज दिया गया है.
वहीं 20 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ ने अपने सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. लालू प्रसाद की सेहत को स्थिर बताते हुए डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि कोविड रिपोर्ट आने तक वह लालू प्रसाद को डायरेक्ट नहीं देखेंगे. फोन पर ही लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सलाह दिया करेंगे. रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार अगर डॉ उमेश प्रसाद या उनके कोई भी डॉक्टर या स्टाफ, जो लालू प्रसाद के पास जाते थे, उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, तो फिर लालू प्रसाद का भी सैम्पल जांच के लिए लिया जाएगा.






Leave a comment