
़हदरुख चौकी क्षेत्र में कोरोना से बेपरवाह खुली रहती दुकानें
कुठौंद। आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसको लेकर देश में लाक डाउन की वजह से लोगों घरों में कैद हैं। प्रशासन से लेकर पुलिस व समाजसेवी लगातार लोगों से नियमों का पालन करने और सोशल डिस्टेंस पर ध्यान देने को जागरूक कर रहे हैं लेकिन जनपद में हदरुख चौकी क्षेत्र एक एेसा क्षेत्र है जहां पुलिस की नाक के नीचे ही लाक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां न तो सोशल डिस्टेंस पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही पुलिस लाक डाउन का पालन कराने में दिलचस्पी ले रही है।
जनपद में कोरोना के मरीज मिलने के बाद भले ही जनपद भर में विशेष एहतियात बरती जा रही हो लेकिन हदरुख चौकी क्षेत्र में पुलिस इससे बेपरवाह नजर आ रही है। यहां शायद पुलिस की नजर में न तो कोरोना को कोई महत्व है और न ही लाक डाउन का कोई मतलब वरना एेसा कैसे हो सकता है कि चौकी के आसपास ही चाय समोसा सहित अन्य प्रतिबंधित दुकानें दिन दिन भर खुली रहें और पुलिस को पता भी न चले। जब दुकानें खुल रही हैं तो स्वाभाविक है उन पर लोगों का आना जाना भी लगा रहेगा। एेसे में न तो लाक डाउन का कोई मतलब रहेगा और न ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जाएगा। स्थिति यह है कि सुबह से यहां दुकानें खुल जाती हैं जो दिन भर खुली रहने के बाद रात में ही बंद होती है लेकिन शायद ही अब तक चौकी इंचार्ज ने उन्हें एक बार भी बंद कराने की जहमत उठाई हो।






Leave a comment