
जालौन। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में भ्रमण कर लाक डाउन के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान बाहर मिले लोगों को पूछताछ के सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।
एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुनील सिंह सहित चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित ने सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह नगर में भ्रमण कर लाक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बाइक पर निकले लोगों से उन्होंने पूछताछ की और लाक डाउन के दौरान घर पर ही रहने की हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि किसी भी हालत में लाक डाउन का पालन कराया जाएगा। जो भी व्यक्ति लाक डाउन का उल्लंघन करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को खुली आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर कोतवाली पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। इसके अलावा पुलिस ने बैंक व सीएचसी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।






Leave a comment