कदौरा। जनपद में कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा निगरानी बढ़ाते हुए हर एेसे संदिग्ध की जांच पड़ताल जारी है जो कि संक्रमित लोगो के संपर्क या आसपास रहे हों। वहीं कदौरा क्षेत्रीय एक युवती को रेंडम जांच करवाकर घर में ही क्वारंटीन किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती चेन से आहत सरकार प्रशासन द्वारा बचाव को लेकर हरसंभव प्रयास जारी है। जनपद में लाक डाउन के एक माह बाद तक एक भी संक्रमित मरीज न होने पर सभी राहत की सांस ले रहे थे लेकिन अचानक एक के बाद एक तीन केस सामने आए जो कि चिंता का विषय है। प्रशासन द्वारा जनपद में एक संक्रमित मरीज होने के बाद उसके आसपास व संपर्क में आए एेसे सभी लोगों के टेस्ट कराए जा रहे हैं जिससे चेन को रोकने में मदद हो सके। वहीं बुधवार को चिकित्साधिकारी डा. अशोक चक द्वारा कदौरा क्षेत्र में उरई हास्पिटल में तैनात एक नर्स के टेस्ट करवाकर लौट कर आने पर उसे होम क्वारंटीन किया गया एवं विशेष सावधानी रखने के निर्देश भी दिए गए। बताया गया कि नर्स उक्त जगह पर तैनात थी जहां पर पहले से ही एक कोरोना संक्रमित मरीज का केस सामने आया है। फिलहाल विभाग द्वारा विशेष बचाव का संदेश देते हुए सभी से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई।






Leave a comment