भाई से हुआ था विवाद, चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं दी पुलिस को सूचना
कदौरा। भाई भाई में हुई साधारण बात पर बुरा मानकर किशोर लापता हो गया जिसका लाक डाउन में भी चार दिनों से कोई सुराग नहीं लग सका। चिंतित परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी है।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र में ग्राम मरगायां में ठहरे फूल सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम पूरनपुरा माधौगढ़ द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि वह लाक डाउन से पूर्व ग्राम मरगायां अपनी रिश्तेदारी में बीवी बच्चों सहित आया था। गत 26 अप्रैल को उसका छोटा बेटा रोहन (14 वर्ष) बिना कुछ कहे सुने घर से चला गया। देर शाम घर न लौटने पर जब उसे तलाश किया गया तो कहीं कोई जानकारी नहीं हो सकी जबकि आसपास सभी रिश्तेदारी व लोगों से बात की जा रही लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग रहा। वहीं सूत्रों द्वारा बताया गया कि गायब किशोर व उसके भाई में आपसी कहासुनी हुई थी जिससे नाराज होकर वह बिना बताए घर से चला गया है। निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि सूचना मिली है। किशोर का पता लगाया जाएगा।






Leave a comment