
एट। फीडर का शटडाउन लेकर गांव मे लाइनमैन खंभे पर चढक़र लाइन को ठीक कर रहा था तभी अचानक विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ की लापरवाही की वजह से लाइन चालू कर दी गई जिसकी वजह से लाइनमैन झुलस कर नीचे गिरकर घायल हो गया। हादसा होते ही गांव में हडक़ंप मच गया और आनन फानन में गांव वाले लाइनमैन को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे जहां पर उसे भर्ती कराया। लाइनमैन की हालत नाजुक बनी है। वहीं ग्रामीण एवं कर्मचारी एसएसओ के खिलाफ मुकदमा लिखाने की मांग पर अड़े हुए हैं। जेई का कहना है कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
तैंतीस केवी सबस्टेशन से निकले पहाडग़ांव फीडर पर धगुवां कला निवासी मिथुन अहिरवार (25 वर्ष) पुत्र जगन अहिरवार सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ मुन्नालाल से करीब ग्यारह बजे के आसपास पहाडग़ांव फीडर का शटडाउन लेकर धगुवा कला गांव में कार्य कर रहा था। कुछ देर बाद लाइन को ठीक करने के बाद शटडाउन वापस करके सप्लाई चालू करा दी। उसके कुछ देर बाद फिर से लाइन खराब होने की शिकायत पर लाइनमैन मिथुन ने दोबारा आपरेटर से शटडाउन मांगा जिस पर आपरेटर ने चेतावनी देते हुए लाइन जल्द ठीक करने के लिए कह दिया और लाइनमैन खंभे पर चढक़र लाइन ठीक कर ही रहा था तभी अचानक एसएसओ ने बिना शटडाउन वापस किए हुए लाइन को चालू कर दिया। लाइन चालू होते ही काम कर रहे लाइनमैन मिथुन को करेंट लगा और वह पंद्रह फीट की ऊंचाई से नीचे गिरकर घायल हो गया। मिथुन के गिरते ही गांव में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने घायल लाइनमैन को एट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है लेकिन डाक्टरों का कहना है कि हालत उसकी नाजुक है। वहीं ग्रामीण व कर्मचारी आपरेटर के खिलाफ मुकदमा लिखाने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं जेई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी बात सामने आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment